1.
बेटे को अफ्रीकन लड़की से वीडियो कॉल पर टूटी-फूटी अंग्रेजी में बात करता देख पापा बोला...
पिता: पढ़ ले नालायक, कभी तूने अपनी कोई बुक खोलकर भी देखी है।
बेटा: हां पापा देखी है, बल्कि रोज देखता हूं उसे।
पिता: कौन सी बुक पढऩे लगा है तू?
बेटा: फेसबुक।
2.
देश के अनमैरिड युवकों के लिए संदेश: अगर तुम देश बदलना चाहते हो तो अभी बदल डालो,
क्योंकि अगर शादी हो गई तो तुम देश क्या, टीवी चैनल भी नहीं बदल पाओगे।
3.
नींद नहीं आती रात को, चैन नहीं आता दिन में, मैंने पूछा रब से: क्या यही प्यार है?
रब ने कहा: नहीं बेटा गर्मी है, सबका यही हाल है।
4.
एक बार बस कंडक्टर ने बच्चे से पूछा- तुम हर रोज दरवाजे के पास ही खड़े रहते हो,
तुम्हारे पिता चौकीदार हैं क्या?
बच्चा बहुत ही शरारती था...वो बोला: आप हमेशा मुझसे पैसे मांगते रहते हो,
तुम्हारे पिता भिखारी हैं क्या?
5.
पूजा के समय पत्नी पति से : आपको आरती तो याद है ना ?
पति : हाँ, वो काली आँखों वाली, जिसकी अभी अभी शादी हुई है l
फिर क्या था पहले पति की पूजा हुई......
और बाद में भगवान की l
😂😂😂😂🤣🤣🤣🤣

 
   
 
 
