हँसो और हँसाओ:
1.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
हम SSC की कोचिंग कर रहे थे
और वो B.A कर रही थी
हम SSC की कोचिंग कर रहे थे
और वो M.A कर रही थी
हम SSC की कोचिंग कर रहे थे
और वो P.H.D कर रही थी
हम SSC की कोचिंग कर रहे थे
और वो नौकरी कर रही थी
शनिवार को उसका व्याह है
ओर SUNDAY को हमारा SSC का पेपर
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
2.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
अंकित एक बार स्कूल में गधा लेकर आया
टीचर- ओए लड़के…..
यह गधा लेकर स्कूल क्यूं आया है.?
अंकित- सर…. आपने ही तो कल कहा था कि आपने अच्छे-अच्छे….
गधों को इंसान बनाया है.?
मैनें सोचा इसकी भी लाइफ बन जाएगी
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
3.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
कल बहुत देर से दो लोग
आपस में गाली गलोच
कर रहे थे
फिर में पहुंचा, उन्हें "समझाया"
तब जा के मारपीट शुरू हुई
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
4.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
अंकित - बचपन में मां की बात सुनी होती तो
आज यह दिन नहीं देखना पड़ता...
जज - क्या कहती थी मां...?
अंकित - जब बात ही नहीं सुनी तो कैसे बताऊं क्या कहती थी...!!!
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
5.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
अंकित - चल भाई, तेरे फांसी का समय हो गया।
कैदी - पर मुझे तो फांसी 20 दिन बाद होने वाली थी!
अंकित - जेलर साहब कह कर गए हैं कि तू उनके गांव का है,
इसलिए तेरा काम पहले...!!
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
