Type Here to Get Search Results !

aisi bimari se to mar jana achcha hai...ऐसी बीमारी से तो मर जाना अच्छा है..

हँसो और हँसाओ:
1.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
सरकारी अस्पताल…

मरीज : उफ़!! ऐसी बीमारी से तो मर जाना अच्छा है..

डॉक्टर : हम पूरी कोशिश कर तो रहे हैं
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝

2.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
जज -- तुमने 10 साल से अपनी पत्नी को डरा-धमका के अपने काबू मे रखा है!! 

मुजरिम – जी जज साहब… वो बात है ये कि…..

जज – “सफाई नहीं बे… तरीका बता… तरीका !! ”
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝

3.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
क्लास में मास्टर जी ने बच्चों से पूछा -
बताओ, कांटों भरे रास्ते पर आपका साथ कौन देगा,
पति, पत्नी, भाई, बहन, मां-बाप, प्रेमी, प्रेमिका या दोस्त...?
.
पप्पू खड़े होकर बोला - सर चप्पल...!
.
फिर मास्टर जी ने भी चप्पल से की पप्पू की पिटाई...!
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝

4.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
बेटा - पापा कार की चाबी दो, कॉलेज जाना है फंक्शन है।

पापा - क्यों?

बेटा - 10 लाख की गाड़ी में जाऊंगा तो शान बढ़ेगी।

पापा - ये लो 10 रुपए, 30 लाख की बस में जाएगा, तो ज्यादा शान बढ़ेगी
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝

5.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
बच्चा - मम्मा क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं ?

मम्मी - नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा |

बच्चा - क्योंकि मम्मा मैं कहीं भी जाता हूं तो सब यही कहते हैं कि हे भगवान फिर आ गया |
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝

6.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
कसम से उस समय ऐसा लगता है कि बस धरती फट जाये और मैं उसमें समा जाऊँ,

जब पत्नी कहती है, "एक मैं ही मिल गयी हूँ, आपको सीधी-सादी"। 
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝

7.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
चीन मे बच्चे का नाम रखने के लिए 
स्टील का बर्तन जमीन पर पटका जाता है
.
.
फ़िर उसमे से जो आवाज आती है 
वो नाम रखा जाता है 
जैसे 
टंग, टाँग, टुन...
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.