1.
गाँव की छोरी पहली बार फ़ोन लेकर आई
और
दुकान पर रिचार्ज करवाने गई..
.
छोरी - 10/- का रिचार्ज कर दो..
.
दुकानदार - 10 में केवल 7 रुपये ही मिलेंगे..
.
.
.
छोरी - कोई बात नही, 3 रु की नमकीन दे दो...!!😊
2.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
सुनो लड़को...
लॉक डाउन में घर में बैठकर इतना भी घर का काम मत करने लगना कि ..
मम्मी घर में बहू लाने की उम्मीद ही छोड़ दे !!!
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
3.
😳😍😜😛😀😁🤗
पुराने ज़मानें में राजा युद्ध करके वापिस आता था तो एकाध रानी भी ले आता था..
और पटरानी चुपचाप सहन कर लेती थी।
पर आज़कल डयूटी से थका-हारा पति एक पव्वा भी ले आये तो घर में युद्ध हो जाता है.
4.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
पत्नी-बताओ, खाना कैसा बना है?
पति- तुम भी न, बस लड़ने के बहाने ढूढती रहती हो
5.
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
मै बड़े प्यार से बोला~ रात को ऑनलाइन कब आती हो 
भाई दिल में परमाणु बम फूट गया जब वो बोली
पति के सोने  के बाद...
🤣🤣
6.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
दो पड़ोसन आपस में बात कर रही थी
पहली पड़ोसन: तुम्हे पता है 24 साल तक मेरे कोई औलाद नहीं हुई
दूसरी पड़ोसन : तो फिर तूने क्या किया ? 
पहली पड़ोसन : जब मैं 24 साल की हुई तब घरवालों ने जाके मेरी शादी करवाई फिर कहीं जाकर मुन्ना हुआ
दूसरी पड़ोसन ICU में भर्ती है
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
7.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
Corona टाइम में ---
विदेशों में लोग चिंतित है कि लोग ज़िंदा बचेंगे भी या नही और ...
हमारे भारत मे लोग अगले साल के लिए अचार बना रहे है .... 
ये होता हैं आत्मविश्वास..
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝

 
   
 
 
