सुहागरात को बिल्लू अपनी बीवी की गोद में लेटा था...
बिल्लू-अगर मैं मर गया तो ?
पिंकी-ऐसा मत कहो जानू।
बिल्लू-अगर मैं मर गया तो क्या तुम तुरंत शादी करोगी?
पिंकी-नहीं तुरंत नहीं, 2 -3 महीने तो रुकना पड़ेगा नहीं तो लोग क्या कहेंगे??
बेचारा बिल्लू अभी भी सदमे में है !!!
2.
पत्नी: आलू का परांठा बना दूं आज आपको ?
पति: नहीं रहने दे , मैं इंसान ही ठीक हूं,
बड़ी आई जादूगरनी।
3.
शादी के मंडप पर दूल्हा रोमांटिक अंदाज में दूल्हन से बोला...
मे आई किस यू डार्लिंग?
तो दुल्हन शर्माते हुए बोली-हमने तो कभी गैरों को भी मना नहीं किया,
आप तो फिर भी अपने हो...!!!
4.
अपने रूप पर इतना गुरूर ना कर  
सब दो दिन की मस्ती है, 
तेरा रूप भी तब तक सलामत है,  
जब तक Fair And Lovely सस्ती है।
5.
पत्नी :- तुम्हें जरा भी तमीज नहीं है...
मैं घंटों से बोले जा रही हूं और 
तुम हो कि उबासी ले रहे हो...!
पति :- मैं उबासी नहीं ले रहा,
 बोलने की कोशिश कर रहा हूं,
लेकिन तुम हो कि बोलने ही नहीं दे रही..!
😝😝😜😜
6.
गोबर एक ऑलराउंडर पदार्थ है
खेत में पड़े तो खाध
 चूल्हे में पड़े तो इधन
और दिमाग में पड़े तो आशिक बना देता है
🤣🤣😝😜
7.
पप्पु – एक किलो शक्कर देना
दुकानदार – औऱ क्या चाहिये
पप्पु – सरकारी नौकरी लगवा दे😂😂😂😂😂
🤣🤣😝😝😝😝😝😝

 
   
 
 
