Type Here to Get Search Results !

paisa bank me nahi...पैसा बैंक में नहीं...

हँसो और हँसाओ:
1.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
एक बार एक खरगोश चिड़िया घर में बम लेकर घुस गया सब जगह अफरा तफरी मच गई

 यह देखकर कछुआ बोला साले बचपन की हार का बदला लेने आया है
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝


2.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
पप्पू तेजी से बाइक पे जा रहा था।

पप्पू ने जैसे ही रेड लाइट क्रॉस की एकदम 
पुलिसवाला आगे आ गया!! 

पुलिसवाला पप्पू से - ओये बाइक साइड पर लगा 

पप्पू - माफ़ कर दो साहब पहली बार है, 

पुलिसवाला- तुझे रेड लाइट दिखाई नहीं देती क्या? 

पप्पू - लाइट तो दिखाई दे रही थी साहब, पर आप कहीं दिखाई नहीं दे रहे थे

पता नहीं कहाँ छिपे हुए थे!!
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝

3.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
भारत में सबसे ज्यादा जनसंख्या उन लोगों की
है

जो दूसरे की पत्नी 💁 को देखकर कहते है
.
.
.
.
.
ये इसको कैसे मिल गयी 
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝


4.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
🤔 
लघुकथा : डॉक्टर समझ नहीं पा रहा था कि कैसे अपने मरीज़ को बताए कि उसके पास समय बहुत कम है।

.... काफी सोच विचार करके अंततः बोला :- ‘‘इस बार 84 दिन वाला रिचार्ज मत कराना..।’’  
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝


5.
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
एक महिला एक सांड को हलवा-पूड़ी खिला रही थी।
वहां खड़े एक सज्जन को शक हुआ कि यह महिला शायद सांड को गाय समझ रही है।
तब सज्जन व्यक्ति ने कहा- बहन, यह सांड है गाय नहीं, जो आप इसे पूड़ियां खिला रही हैं
…और यह सांड प्रतिदिन गांव में 3-4 लोगों को सींग मारकर हड्डियां तोड़ देता है।
महिला- भाई साहब, मुझे पता है कि यह सांड है,
पर आपको नहीं पता कि मेरे पति हड्डियों के डॉक्टर हैं
और उनका हॉस्पिटल इसी सांड की वजह से ही चल रहा है।😂 
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝



6.
 
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
शादी के कार्ड पर लिखा था, ‘कृपया शराब पीने वाले शादी में ना आएं’….
.
.
.
कमबख्त दूल्हा ही शादी में नहीं आया।
 
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝


7.
 
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
एक भाई ने अपनी पत्नी को सुबह 9 बजे से बैंक की
लाइन में खड़ा करवा दिया और खुद office चला गया!

शाम को जब वापस आया तो पत्नी बोली:-
धूप में खड़े-खड़े दो बजे बैंक के दरवाजे में
घुसी और तीन बजे कैशियर के सामने पहुँची,
मुझे खड़ा कर वो चाय पीने चला गया..!!

आधे घण्टे बाद आया और कम्प्यूटर पर बैठ कर बोला:-

“सॉरी मैम पैसे नहीं हैं…!!”

आपकी कसम मुँह मिर्ची खाये जैसा हो गया,
मेरे तो तन-बदन में आग सी लग गई,

सारे दिन रोई…परेशान हुई
घर का सारा काम छोड़ कर भूखी-प्यासी इतनी देर
खड़ी-खड़ी पाँव तोड़े और आखिर मैं यह जवाब…??
पैसे नहीं है…!!

पति गुस्सा करता हुआ बोला:-
और तुम पागलों जैसी यूँ ही आ गईं?
उनका कुछ नहीं कर पाईं?
मुझ पर तो आज तक 15 बेलन तोड़ चुकी हो कम से कम
एक बेलन उनपर तोड़ आती उनको भी तो कुछ मालूम पड़ता!

पत्नी बहुत ही धीरज से बोली:-
“बेलन तो आज एक और टूटेगा!

पैसा बैंक में नहीं.. तुम्हारे खाते में नहीं था..!!
 
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.