Type Here to Get Search Results !

chintu ne police wale ko aisa jawab diya... चिंटू ने पुलिस वाले को ऐसा जवाब दिया...

1.
टीचर- यह सदाचार क्या होता है...?

पप्पू - जैसे आम का अचार होता है,

वैसे ही सादा आचार होता है...!

टीचर- बेहोश होकर गिर पड़ी।

2.
पति- क्या तुम्हें पता है कि गाने में इतनी ताकत होती है कि पानी भी गरम हो जाता है

पत्नी- हां हां जरूर, क्यों नहीं जानती

अब तुम यही सोच लो अगर तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,

तो फिर पानी क्यों नहीं

3.
पप्पू- 3 BHK का क्या रेट है?

दुकान वाला- ये जूते चप्पल की दुकान है।

पप्पू- फिर बाहर ये क्यों लिखा है कि 'flat 60% off'। 

4.
संता पिंकी से– मुझे तुम्हें एक बात बोलनी है।

पिंकी– बोलो बाबा, शर्मा क्यों रहे हो? 

संता– मेरे साथ चाय पे चलेगी? 

पिंकी– अरे नहीं बाबा चाय गर्म होती है, मेरे हाथ जल गए तो...

5.
पुलिस - दरवाजा खोलो, हम पुलिस वाले हैं।

चिंटू- क्या काम है? 

पुलिस- हमें आप से कुछ बात करनी है।

चिंटू- तुम कितने लोग हो? 

पुलिस- हम चार लोग हैं।

चिंटू- तो आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है। 
   
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.