एक खूबसूरत लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूम रही थी...
मां ने उसे बाजार में देख लिया,
घर आते ही मां ने बेटी को गुस्से में फोन किया
मां-बेटी कहां है तू ?
बेटी-मां मैं तो परीक्षा देने आई हुई हूं
मां गुस्से से लाल होके बोली
बेटी, इस परीक्षा का परिणाम नहीं आना चाहिए।
2.
पत्नी: फोन पर इतनी धीमी आवाज में किससे बात कर रहे हो?
पति: बहन है।
पत्नी: तो फिर इतनी धीमी आवाज में किसलिए?
पति: तेरी है इसलिए।
3.
एक छोटी-सी बच्ची दुकानदार से अंकल!
जब मैं बड़ी हो जाऊंगी तो आप अपने बेटे की शादी मुझसे करेंगे?
दुकानदार (मुस्कुराते हुए): हां जरूर करूंगा।
बच्ची: तो अपनी होने वाली बहू को एक डेरी मिल्क दे दो।
4.
सुहागरात को बिल्लू अपनी बीवी की गोद में लेटा था...
बिल्लू-अगर मैं मर गया तो ?
पिंकी-ऐसा मत कहो जानू।
बिल्लू-अगर मैं मर गया तो क्या तुम तुरंत शादी करोगी?
पिंकी-नहीं तुरंत नहीं, 2 -3 महीने तो रुकना पड़ेगा नहीं तो लोग क्या कहेंगे??
बेचारा बिल्लू अभी भी सदमे में है !!!
5.
अगर ये पृथ्वी नष्ट होने के कगार पर भी आ जाए तब भी,
पैन से आधार को लिंक करने की तारीख बढ़ती रहेगी। 😂

 
   
 
 
