Type Here to Get Search Results !

puri jindgi nikali ja rhi hai...पूरी जिंदगी निकली जा रही है...

1.
चिंटू (पिंटू से): पूरी जिंदगी निकली जा रही है इसी इंतजार में,

कभी कोई टीचर मिलेगा तो एक बात उनसे जरूर पूछूंगा।

चिंटू- क्या?

पिंटू- ये साइन थीटा, कॉस थीटा और टैन थीटा का यूज लाइफ में कब और कैसे करना है?


2.
बंटी स्कूल से जल्दी घर आ गया...

मां- क्या हुआ बेटा, आज जल्दी घर आ गए।

बंटी- हां मां, मैंने एक मच्छर मार दिया तो मैडम ने भगा दिया।

मां- क्या? एक मच्छर मारने पर स्कूल से भगा दिया।

बंटी- मच्छर मैडम के गाल पर बैठा था।

3.
गोलू अपनी मोटी बीवी से- जरा ये बताओ, 

तड़प-तड़प कर मरना अच्छा होता है या जल्दी मरना अच्छा होता है।

बीवी- जल्दी मरना अच्छा होता है।

गोलू- तो एक काम कर, अपना दूसरा पांव भी मेरे उपर रख दे।

4.
पप्पू- तुम्हारी मां मानती क्यों नहीं? जले पर हरदन नमक छिड़कने वाली आदत गई नहीं अब तक उनकी।

रिंकी- अब क्या हो गया?

पप्पू- आज फिर से पूछ रहे थे कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो न?

5.
राजू- मैंने एक चीज बनाई है जिससे तू दीवार के आर पार देख सकते हैं।

छोटू- वाह, ऐसी क्या चीज बनाई है?

राजू- छेद।

छोटू- आज तक हंसने में लगा है....
   
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.