वो अपना नाम...
(एंजल) प्रिया बताती रही.... 
और इधर Truecaller 
घनश्याम दास पे अड़ा रहा...
😂😂😂😂😂😂
2.
मायके से पत्नी फोन पर:-
Wife: आपके बिना जी नहीं लगता..
Husband: अरे पगली,
ZEE नहीं लगता तो
स्टार और सोनी लगा कर देख लिया कर..
वो भी अच्छे चैनल हैं!😜
🤣😝😝🤣🤣😝😝🤣🤣😝😝👈
3.
टीचर: तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?
स्टूडेंट : क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है…..
पहला कारण :डर से
दूसरा कारण : शौख़ से
और,बिना वजह के शौख हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं।😂😂
🤣🤣😝🤣🤣🤣😝🤣🤣😝😝👈
4.
लड़की अपने बॉयफ्रेंड से चैटिंग कर रही थी
लड़की – पता है
“माँ बाप से बढ़कर दुनिया में कुछ नहीं होता”
लड़का – अच्छा तो चलो
हम दोनों माँ बाप बन जाते हैं :P
* तुरंत ब्लॉक *😜
😝🤣🤣😝😝😝🤣🤣😝👈
5.
इस कलयुगी दूँनिया में लोग विंडो सीट तभी ऑफर करते है…
जब खिड़की से या तो जब कड़क धुप आ रही हो या पानी का बौछार🤒😝😜
😜😝🤣🤣😜🤣😝🤣🤣🤣🤣👈

 
   
 
 
