70 साल की एक बुज़ुर्ग महिला ने अदालत में तलाक के लिए अर्जी लगाई।
जज ने बुजुर्ग महिला से पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप?
महिला- जज साहब, मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं।
जज- वो कैसे?
महिला- इनकी जब मर्जी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं
और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो अपने कान की मशीन निकाल देते हैं !!!
2.
 एक अजनबी लड़की आधी रात को वकील को फोन करके बोली- आप मेरा फ्रेंड बनेंगे?
वकील- हां क्यों नहीं, आपका नाम क्या है
लड़की-धारा
वकील- कौन सी धारा 144 या 145
लड़की ने तुरंत फोन काट दिया...
3.
गोलू का पांव केले के छिलके पर पड़ा और वो फिसल कर गिर गया...!
गोलू  उठा और फिर आगे चला, तो दूसरे छिलके में पांव पड़ा और फिर फिसल कर गिर गया...!
गोलू  फिर उठा और थोड़ा आगे और चला, तो उसे तीसरा छिलका दिख गया...!
गोलू रोते- रोते बोला - धत तेरे की, अब फिर से फिसलना पड़ेगा...!
4.
 राजू- सर मुझे कुछ याद नहीं रहता है। 
टीचर- अच्छा बताओ कि क्लास में तुम्हारी पिटाई कब हुई थी? 
राजू- सोमवार को। 
टीचर- यह कैसे याद रह गया?  
राजू- सर प्रैक्टिकल में नहीं, थ्योरी में प्रॉब्लम है.
5.
 मेहमान- और बताओ बेटा आगे का क्या प्लान है...
राम - बस आपके जाते ही बिस्कुट खाउंगा... 
वैसे भी नमकीन और मेवा तो आपने छोड़ी नहीं है।

 
   
 
 
