एक आदमी ने फेसबुक पर पोस्ट किया...
   
आज मैं छत पर सोऊंगा...
बस फिर क्या था मोहल्ले के 25 से 30 मच्छरों ने पोस्ट लाइक किया।
उसके बाद दो चोरों ने भी बचा कुचा काम कर दिया।
तब से वो व्यक्ति छत पर सोने नहीं जाता है।
2.
संता ने बंता को थप्पड़ मार दिया...
बंता- ये तूने मजाक में मारा या सच में मारा?
संता- सच में मारा।
बंता- तो ठीक है, मुझे मजाक बिलकुल भी पसंद नहीं है।
3.
डॉक्टर ने औरत के मुंह में थर्मोमीटर रखा,
और कुछ देर मुंह में रखने को कहा...
पत्नी को खामोश देखकर 
पति से रहा नहीं गया... और पूछ ही लिया -
"डॉक्टर साहेब यह चीज कितने की आती है?"
4.
पत्नी- तुम मुझे दो ऐसी बातें बोलो,
जिनमें से एक को सुनकर मैं खुश हो जाऊं
और दूसरी को सुनकर नाराज हो जाऊं।
पति- तुम मेरी जिंदगी हो और दूसरी बात लानत है
ऐसी जिंदगी पर

 
   
 
 
