1.
एक वो सती थी, जो सत्यवान के प्राण यमराज से ले आयी थी....और एक आज कल की मोर्डन टेलीग्राम की सतियां है, जिंदा आदमी को मार कर फिर जिंदा कर देती है। 
जय हो। 😂
2.
बगल वाली पड़ोसन के 8 बच्चे हैं और कहती है... 
मेरे husbandमुझको प्यार नहीं करते 
😂😉😝
3.
अगर आज के युग मे सागर मंथन हो और विष निकले तो खुद देवता और राक्षस साथ बोल पड़ेंगे "ठाकुर भानु प्रताप" पहले आप।😁😂
ससुरे रोज-रोज सूर्यवंशम चलाते हैं लंठई
🙄😕
4.
कांग्रेस को जब भी अध्यक्ष चुनना होता है, 
तो "शोले" फिल्म वाला सिक्का उछाला जाता है, 
जिसमें दोनों तरफ गांधी परिवार ही छपा रहता है○○😜😜
5.
भाई में विभीषण.. दाई में मंथरा.. बहन में सूर्पनखा, मामा में कंश
और गर्लफ्रेंड में रिया का नाम सदा अमर रहेगा.....😝😝
6.
हम कोरोना वायरस से तभी तक बचे हैं,
जब तक कि हमारी जांच नहीं हो रही.!
😝😂
7.
नेटवर्किंग बिज़नेस वाले एजेंट आपके पास आकर एक बात ज़रूर कहेँगे कि चैन में उनसे ऊपर वाला इंसान इतने करोड़ रुपये कमा चुका है और कंपनी की तरफ़ से 8-10 देश घूम चुका है...
लेकिन खुद वो बंदा आपके पास पिछले 6-7 सालों से अपने पुराने स्कूटर पर ही घूम रहा हो... 🤣🤣

 
   
 
 
