1.
एक बार एक लड़का, लड़की से बोला, "तुम मुझसे शादी कर लो।"
लड़की: तुम्हारे पास फ्लैट है?
लड़का: नहीं।
लड़की: क्या तुम्हारे पास बीएमडब्ल्यू कार है?
लड़का: नहीं।
लड़की: तुम्हारी तनख्वाह कितनी है?
लड़का: कुछ भी नहीं।
लड़की: जब तुम्हारे पास कुछ भी नहीं है, तो क्या मेरा दिमाग खराब है जो मैं तुमसे शादी करूं?
लड़का: मेरे पास एक बड़ा बंगला है, दो फेरारी और दो पोर्श कारें हैं तो मैं बीएमडब्ल्यू क्यों खरीदूं और मैं खुद पांच फैक्टरियों का मालिक हूँ तो मुझे तनख्वाह की क्या जरूरत है।
लड़की: जानू तो फिर मैं अभी अपने घर जाऊं या तुम्हारे साथ ही चलूँ।
2.
एक शायर की शायरी:
मेरी मोहब्बत यहाँ मात खा गई ,
उससे ज्यादा उसकी मम्मी पसंद आ गई.!!🙈
😍😂😍😂
3.
कल रात बड़ी शिद्दत से टूटते तारे से किसी को मांगा था
बाद में पता चला वो हवाईजहाज की लाईट थी
साली किस्मत ही खराब है...😂😂😂
4.
पहले मुझे मास्क पहनने में बहुत घबराहट होती थी, सांस फूल जाती थी
फिर एक दिन 500 का चालान कट गया, अब कोई दिक्कत नहीं होती....!
😂
5.
मै दावे से कह सकता हूँ, कि संसार मे भूतों का वजूद होता हैं। वरना दिन में सोकर उठने के बाद बदन ऐसे टूटता है, जैसे कोई नींद में मार के गया हो..😭😂
6.
इतिहास गवाह है लड़का कितना भी अनपढ़ क्यो न हो, लड़की की फोटो पर अँग्रेजी में nice pic लिख ही लेता है 😂😂😂😂

 
   
 
 
