कल दुकान पर एक किताब देखी...
नाम था.....
"अपनी आधी समस्याओं को ख़त्म कैसे करें?"
मैं दो किताब ख़रीद लाया हूँ😂😂😂😂
दिमाग़ तो बचपन से ही हैं 😎😎
2.
SBI बैंक वाले बहुत दरिया दिल होते है...
ATM मशीन पर दिन और रात 2 गार्ड्स 👮🏻♂️बैठा कर रखते है जो...👇
.
.
.
पैसे निकालने आये लोगों को बताते है कि...
"मशीन खराब है"
🤣🤣🤣
3.
Aaj ka gayan 
कितना भी ज्ञानियों के साथ 
बैठ लो . . . 
तजुर्बा चूतिया बनने के बाद ही 
मिलता है..😝😜
4.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
Crush हो या ब्रश
वक्त पर बदल देना चाहिए 
वरना दांत ओर दिल टूट जाते है
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
5.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
सोनू के पड़ोस में लड़की की शादी थी। विदाई के समय मां-बाप बहुत रो रहे थे।
सोनू ने लड़की के पिता के कान में कहा,
इतनी ही चिंता थी तो मुझसे शादी करवा देते।
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝

 
   
 
 
