कमाल का हौंसला दिया है ऊपर वाले ने
हम इंसानों को
.
.
भरोसा अगले पल का भी नहीं और अचार
पूरे साल के लिए डाल लेते हैं.
😜😜😝😝
2.
"2 महिलाएं 1 पेड़ के नीचे खड़े होकर
काफी देर से बातें कर रहीं थीं।
अचानक पेड़ से एक आम गिरा।
पहली औरत बोली - अरे ये आम कैसे गिरा?
दूसरी औरत कुछ बोलने ही वाली थी कि,
आम बोला -
भगवान के लिए अब चुप भी हो जाओ,
मैं पक गया हूं तुम्हारी बातें सुन सुनकर।
😂😝😝😜😜😂
3.
ट्रेन से एक यात्री नें ट्वीट करके शिकायत भेजी :
''बाकी सुविधायें भले ही न बढ़ायें पर Toilet में
मग्गे की चैन की लंबाई इतनी तो बढ़ा दें कि
वह मुकाम तक तो पहुंच सके |"
रेल्वे की तरफ से रिप्लाई आया :
"मग्गा चैन से बंधा है, आप नहीं.
मुकाम आगे खिसका ले
😂😁😝😝😜😜😂
4.
दादा (पोते से)- तेरी टीचर आ रही है,
जा छुप जा
पोता- पहले आप छुप जाओ,
आपकी मौत के बहाने से मैंने
छुट्टीया ले रखी है।
😂😝😝😜😜😂
5.
कमलेश (मित्र श्याम से ) - यार मेरी पत्नी तो
एकदम पागल है | हमेशा साड़ियों की ही
फरमाइश करती रहती हैं | परसों एक साड़ी
लाने को कह रही थी | आज सुबह फिर
एक साड़ी मांग रही थी | श्याम - अजीब बात हैं|
वह इतनी साड़ियों का क्या करती हैं ?
कमलेश - पता नहीं | मैंने कभी साड़ी लाकर
तो दी नहीं |
😂😜😝😝😜😂
