एक बार एक दामाद शराब पी के घर लौटा...
फिर ससुराल वाले से बचने के लिए चुपचाप सूटकेस खोल कर काम करने लगा ,,
ससुर-आज फिर पी के आए हैं ,,
दामाद-नहीं ,,
ससुर-तो , सूटकेस खोल के क्या कौन सा रेडियो स्टेशन लगा रहे हैं
2.
लड़का गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खड़ा था...
तभी आंटी बाहर आई
आंटी- क्यों खड़े हो ?
लड़का- ऐसे ही
आंटी- बेटा यही उम्र है, थोड़ा पढ़ों लिखो कैरियर सेट कर लो
लड़का- आपकी लड़की तो मेरे से सेट हो नहीं रही, कैरियर क्या खाक सेट करूंगा
3.
मास्टर बच्चे की शिकायत कहने घर आया मास्टर- पप्पू तुम्हारे दादाजी कहां हैं?
पप्पू- जी दादाजी तो 10 दिन पहले चल बसे
मास्टर- क्या ?? क्या हुआ था उनको ?
पप्पू- हुआ कुछ नहीं था, योगा कर रहे थे, करते करते चले गए
मास्टर- कैसे ?
पप्पू- योगगुरु ने बोला कि सांस अंदर लो और जब मैं कहूं तब छोड़ना तुरंत लाइट चली गई,
फिर 3 घंटे बाद आई, तब तक दादाजी चल बसे।
4.
शादी के अगले दिन ही अचानक पति अपनी बीवी को पीटने लगा...
लोगों ने पूछा क्यों मार रहे हो बेचारी को?
पति ने बोला।।।इसने मेरी चाय में ताबीज डाला है, मुझे वश में करने के लिए।
मुझे मेरी मां से दूर करना चाहती है।
बीवी रोते हुए गुस्से में बोली, वो ताबीज नहीं टी बैग है।
5.
एक विदेशी लड़की भारत आयी
लड़की- मुझे dongal देखना है
आदमी- कौन सी कंपनी का
लड़की- अरे तुमने dongal नहीं देखा क्या ?
दोस्त- नहीं, एयरटेल का था या आईडिया का बंगाली अरे बाबा dongal,,,
आमिर खान का फिल्म dongal।
