Type Here to Get Search Results !

tum meri film me kaam karogi...तुम मेरी फिल्म में काम करोगी...

1.
पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी ?
पत्नी- हां करूंगी. क्या करना होगा ?
पति- कुछ नहीं बस नदी में जाकर खड़ी हो जाना.
पत्नी- फिल्म का नाम क्या है ?
पति- गई भैंस पानी में.
पत्नी तिलमिलाकर रह गई. फिर बोली- तुम मेरी फिल्म में काम करोगे?
पति- हां, क्या करना है?
पत्नी- बस घर जाना है, फिर वापस यहीं नदी किनारे आना है.
ऐसा दो तीन बार करना है.
पति- ठीक है... पर फिल्म का नाम क्या है?
पत्नी- धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का !!!

2.
पिता (बेटे से)- देखो बेटे, जुआ नहीं खेलते.
यह ऐसी आदत है कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे, परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे.
बेटा- बस, पिताजी. मैं समझ गया, आगे से मैं एक दिन छोड़कर खेला करूंगा !

3.
 एक शराबी छत से नीचे गिर गया.
सब लोग आए और पूछने लगे क्या हुआ??
शराबी- पता नहीं भाई...
मैं भी जस्ट अभी नीचे आया हूं

4.
एक दिन पति ने पत्नी को शराब चखाई. 
पत्नी: यह तो बहुत कड़वी है. 
पति: ...तो तुम क्या समझती थी कि मैं अय्याशी करता हूं.... जहर के घूंट पीता हूं, जहर के

5.
रवि पर बिजली का तार गिर गया.
रवि तड़प तड़प के मरने ही वाला था कि अचानक...
उसे याद आया बिजली तो 2 दिन से बंद है. 
वापस उठकर, हंसते हुए बोला, याद नहीं आता तो मर ही जाता!
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.