Type Here to Get Search Results !

girl friend ki shadi me jarur jayege... गर्लफ्रेंड की शादी में जरूर जायेगे...


1.
आधी रात को एक बंगाली बाबा की पत्नी अजीब हरकत करने लगी यह देख...

बंगाली बाबा डरते हुए बोला- कौन हो तुम?

पत्नी बोली-आमी मोंजलिका...

बाबा-क्या चाहिए

पत्नी-कल से घर में एक नौकर और शॉपिंग के लिए 2 लाख रुपये

(बाबा आज तक कन्फ्यूज है-घर में कौन रहेगा नौकर या मोंजलिका)

2.
पिंटू साइकिल से बाजार जा रहा था।

एक विदेशी आदमी आया और उसने पिंटू को रोका।

पिंटू: ऐसे आचनक से सामने आ गया, मरेगा क्या?

विदेशी: मुझे ताज महल जाना है।

पिंटू: तो जा ना।

सबको बताता रहेगा तो पहुंचेगा कब?

3.
पत्नी ने मायके से पति को फोन किया...

पत्नी: जी कैसे हैं आप?

पति: ठीक हूं।

पत्नी: मेरी याद आती है तो क्या करते हैं आप?

पति: तुम्हारी फेवरिट आइसक्रीम या तुम्हारी फेवरिट चॉकलेट खा लेता हूं

और मेरी याद आने पर तुम क्या करती हो?

पत्नी: मैं भी एक क्वॉर्टर और तीन सिगरेट पीने के बाद एक पैकेट गुटखा खा लेती हूं।

4.
पप्पू, अपनी गर्लफ्रेंड का हाथ अपने हाथ में लिए बाजार में घूम रहा था।

तभी एक पुलिस वाले ने रोककर बोला- कोरोना काल में दो गज की दूरी और मास्क जरूरी है।

पप्पू: अरे, सर। इसका हाथ छोड़ते ही, ये किसी दुकान में घुस जाती है, इसीलिए पकड़ा हुआ है।

फिर खर्चे बढ़ जाते हैं।

5.

एक लड़का इंटरनेट पर सर्च करते हुए लिखता है

'हाऊ टु इंप्रेस अ गर्ल इफ वीक इन इंग्लिश

जवाब मिला...ओए, सुधर जाओ, खेती बाड़ी कर लेओ जेमे फायदा, मोड़ी पटावे में कछु नाई धरो, जायदाद बिक जेहे जे चक्करन मा, और जूता पडि़हैं, वै अलग।

6.
कुछ तो था उसके होठों में, पर न जाने क्यों शर्माती थी।

एक दिन वो खुलकर हंसी तो पता चला कि मोहतरमा तंबाकू खाती थी।

7.
गर्लफ्रेंड की शादी का कार्ड पप्पू को मिला।

पप्पू ने कहा: गर्लफ्रेंड थी तो क्या हुआ, जाऊंगा तो मैं जरूर. प्यार अपनी जगह,

बटर चिकन अपनी जगह।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.