Type Here to Get Search Results !

agli bari aapki hai sasu maa..अगली बारी आपकी है सासु मां...


1.

एक खूबसूरत लड़की आंखों की समस्या को लेकर डॉक्टर के पास पहुंची।

चेक करने के बाद खूबसूरत लड़की की आंखों में आंखें डालकर डॉक्टर बोला...

डॉक्टर-जिस तरह अपने प्रेमी को देखती हो, उसी तरह देखना...

खूबसूरत लड़की-पर क्यों

डॉक्टर-आई ड्राप डालना है।

2.

एक ऑटो चलाने वाले की शादी हो रही थी।

जब उसकी दुल्हन फेरों के बाद उसके पास बैठी तो वह बोला,

थोड़ा पास होकर बैठो, अभी एक और बैठ सकती है

3.

दोस्त नशे में धुत्त रेल की पटरियों के बीचो बीच जा रहे थे।

पहला: हे भगवान, मैंने इतनी सीढिय़ां पहले कभी नहीं चढ़ीं।

दूसरा: अरे सीढिय़ां तो ठीक हैं,

मैं तो इस बात पर हैरान हू् कि पकडऩे के लिए रेलिंग कितनी नीचे लगी हुई हैं।

4.
एक विवाहित महिला घर के कामकाज से परेशान होकर गुस्से में बोली- उठा लें मुझे यमराज

उसी क्षण यमराज प्रकट होकर बोले-चल बेटी

महिला-अंतिम इच्छा तो पूरी करने दीजिए

यमराज -मांगों क्या चाहिए

महिला-मुझे एक घंटे अपने मन से जीने दीजिए

यमराज-तथास्तु

महिला-आराम से मेकअप करने लगी

यमराज व्यथित होकर अपने गण से बोले-कहां फंसा गई...भाई

तक़रीब एक घंटे बाद...

आंखों में काजल, गालों पर गुलाबी पाउडर और होठों पर शोख रंग की लिपस्टिक लगाकर महिला घर से बाहर आकर बोली...

यमलोक जाने से पहले एक सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहती हूं।

महिला सेल्फी शेयर कर कैप्शन में लिखी- Selfie With Yamraj, Going To Yamlok...

अगली बारी आपकी है सासु मां...
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.