1.
मास्टर बच्चे की शिकायत कहने घर आया मास्टर-पप्पू तुम्हारे दादाजी कहां हैं?
पप्पू-जी दादाजी तो 10 दिन पहले चल बसे
मास्टर-क्या ?? क्या हुआ था उनको ?
पप्पू-हुआ कुछ नहीं था, योगा कर रहे थे, करते करते चले गए
मास्टर-कैसे ?
पप्पू-बाबा रामदेव ने बोला कि सांस अंदर लो और जब मैं कहूं तब छोड़ना तुरंत लाइट चली गई,
फिर 3 घंटे बाद आई, तब तक दादाजी चल बसे।
2.
बस स्टैंड पर बुर्का पहनी शादीशुदा औरत का हाथ पकड़कर पप्पू बोला...
पप्पू-आपकी शक्ल मेरी बीवी से मिलती है।
बुर्का पहनी शादीशुदा औरत ने जोरदार थप्पड़ पप्पू के मुंह पर दे मारा।
पप्पू- कमाल है, आदत भी वही है !!
3.
रेल के डिब्बे में चिंटू की मां ने चिंटू से कहा-चुपचाप बैठे रहो। शरारत की तो मारूंगी।
चिंटू-तुमने मुझे मारा तो मैं टिकट चेकर को अपनी उम्र बता दूंगा !!!
4.
3 दिन में लड़की पटाने के मकसद से पप्पू बंगाली बाबा के पास जाकर बोला...
पप्पू-बाबा, 3 दिन में लड़की पटा दो
बाबा-यह फल जाकर खिला दें, तेरी मनोकामना पूरी हो जाएगी
कुछ दिनों बाद पप्पू फिर से बाबा के पास आया
बाबा- पप्पू पास हो गया
पप्पू-लड़की तो नहीं पटी, लेकिन उसकी...
बाबा-बधाई हो,
पप्पू- अरे, लड़की नहीं पटी, उसकी भाभी ने...और...
बाबा-तुम्हें पसंद न आए, तो मेरा नंबर दे देना।
ये वाली मेरे लिए छोड़ दो...
5.
एक मोबाईल रिचार्ज की शॉप में एक बोर्ड लगा था जिसमें ये मेसेज लिखा हुआ था...
अपनी पत्नी के फोन का बैलेंस और नेट पैक कभी खत्म न होने दें...
क्योंकि खाली दिमाग शैतान का घर होता है।
सभी पतियों के हित में जारी।

 
   
 
 
