Type Here to Get Search Results !

Lockdown special सरसों का तेल है...

हँसो और हँसाओ:
1.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁

एक लड़की अपनी सहेली से...
.
पहले मैं बहुत होशियार थी...
.
फिर मेरी शादी हो गई...
.
और सारी होशियारी धरी की धरी रह गई...!



2.
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝

लड़कियां दो तरह की होती हैं…
.
.
एक तो मायूस हो जाती हैं… जब माँ कहे:-
” जब ससुराल जाएगी तो दिमाग ठिकाने आ जाएगा….” 😫
.
दूसरी पलट के जवाब देती हैं…
“किसका…मेरा या ससुराल वालो का…”



3.
😂😝😄😜😜😂😂😜😜😂😂😜😜

पाकिस्तान ने मिसाइल टेस्ट की
पीछे से आवाज आई












"सालों, एक ही तो थी, 
वो भी टेस्टिंग में उड़ा दी"
😝😝😜😜

4.
वाह रे औरत की बुद्धि ...
.
एक महिला कैंसर की बीमारी से मरने वाली थी। उसकी सहेलियां उसे देखने आईं तो बोली--
"अरे बहन ! क्या हुआ तुम्हें ?"

महिला बोली --  
"बहन !, मुझे Aids हो गया है।" 
ऐसा सुन कर कमरे में सन्नाटा छा गया...जब सहेलियां चली गयी तो पति ने पूछा -- 
"तुमने ऐसा क्यूं कहा ?"

पत्नी ने कहा --
"मैं माफी चाहती हूँ आप से । ताकि मेरे मरने के बाद ये मरजानियां आप पर डोरे न डाले, और आपसे दूर रहें... 
आप तो बड़े भोले हो जी।
मुझे अपनी सहेलियों पर रत्तीभर भी यकीन नहीं है जी।"
🤪
पति बेहोश है जी,
करमजली, मरते-मरते भी मेरी ज़िन्दगी में अन्धेरा करे जा रही है। हाय राम ! 😜

5.
बस मैं एक आदमी अपने 9 बच्चों के साथ जा रहा था!
बच्चे बहुत शोर कर रहे थे!
इतने में एक बुज़ुर्ग अपनी लाठी से ठक ठक करते हुए चढ़े!
बच्चों का बाप बोला :- हज़रत आप अपनी लाठी के आगे रबड़ चढ़ा ले तो ये शोर नहीं करेगी!
बुज़ुर्ग:- अगर यही काम तू ने किया होता तो इतना शोर ना होता!!!



🤣🤣🤣🤣🤣🤣

6.
Lockdown special
🤣🤣🤣🤣🤣
कल लाक डाउन में 
 एक किराने का दुकानदार आधा
शटर गिरा कर सामान बेच रहा था ।

बाहर से आवाज़ आई 
सरसों का तेल है?
दुकानदार बोला - हां है।

बाहर से आवाज़ आई 
पिछवाड़ा पर लगा कर बाहर आ जा 

दुकानदार बोला कौन है ?

बाहर से आवाज़ आई 
पुलिस 
😭😭
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.