Type Here to Get Search Results !

apni patni ko lene sasural ja rha...अपनी पत्नी को लेने ससुराल जा रहा...


1.
पत्नी रूठकर- तुम मेरा जरा भी ध्यान नहीं रखते.
पति- अरे एक तुम ही तो हो, जो मेरे इस घर को स्वर्ग बना सकती हो.
पत्नी- सचमुच डार्लिंग...कैसे?
पति- मायके जाकर.

2.
रात के अंधेरे में बीवी बुर्का पहनकर पीछे के दरवाजे से निकलकर बियर बार पहुंच गई...

पति: कहां गायब थी 4 घंटे से?

बीवी: मॉल गयी थी, शॉपिंग करने।

पति: क्या-क्या लिया?

बीवी: एक हेयर बैंड और 45 selfies।

3.
पत्नी ICU में थी। पति का रो-रोकर बुरा हाल था।

डॉक्टर: हम पूरी कोशिश कर रहे हैं, पर वह कुछ बोल ही नहीं रही है। शायद कोमा में है।

अब तो सब कुछ भगवान के हाथ में है।

पति बोल उठा: सिर्फ 40 की ही तो है अभी! तभी एक चमत्कार दिखा।

ECG और धड़कन बड़ने लगी, पत्नी की उंगली हीली, होंठ हिले और आवाज आई 36 की।


4.
जज: क्या सबूत है कि जब एक्सीडेंट हुआ, तब तुम कार तेज़ नहीं चला रहे थे?

कार चालक: साहब, मैं अपनी पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था।

जज: ओह, छोड़ दो इस मासूम को, ऐसे समय कोई भी गाड़ी तेज़ नहीं चला सकता।

5.
मरीज- ऑपरेशन सही से करियेगा.
डॉक्टर- ऐसा क्यों कहा.
मरीज- क्यूंकि सर्जन और विसर्जन में थोड़ा सा ही फर्क है.
यदि आपरेशन सही से हो गया तो आप सर्जन और यदि आपका हाथ हिल गया तो फिर मेरा विसर्जन.
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.