1.
पत्नी रूठकर- तुम मेरा जरा भी ध्यान नहीं रखते.
पति- अरे एक तुम ही तो हो, जो मेरे इस घर को स्वर्ग बना सकती हो.
पत्नी- सचमुच डार्लिंग...कैसे?
पति- मायके जाकर.
रात के अंधेरे में बीवी बुर्का पहनकर पीछे के दरवाजे से निकलकर बियर बार पहुंच गई...
पति: कहां गायब थी 4 घंटे से?
बीवी: मॉल गयी थी, शॉपिंग करने।
पति: क्या-क्या लिया?
बीवी: एक हेयर बैंड और 45 selfies।
3.
पत्नी ICU में थी। पति का रो-रोकर बुरा हाल था।
डॉक्टर: हम पूरी कोशिश कर रहे हैं, पर वह कुछ बोल ही नहीं रही है। शायद कोमा में है।
अब तो सब कुछ भगवान के हाथ में है।
पति बोल उठा: सिर्फ 40 की ही तो है अभी! तभी एक चमत्कार दिखा।
ECG और धड़कन बड़ने लगी, पत्नी की उंगली हीली, होंठ हिले और आवाज आई 36 की।
4.
जज: क्या सबूत है कि जब एक्सीडेंट हुआ, तब तुम कार तेज़ नहीं चला रहे थे?
कार चालक: साहब, मैं अपनी पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था।
जज: ओह, छोड़ दो इस मासूम को, ऐसे समय कोई भी गाड़ी तेज़ नहीं चला सकता।
5.
मरीज- ऑपरेशन सही से करियेगा.
डॉक्टर- ऐसा क्यों कहा.
मरीज- क्यूंकि सर्जन और विसर्जन में थोड़ा सा ही फर्क है.
यदि आपरेशन सही से हो गया तो आप सर्जन और यदि आपका हाथ हिल गया तो फिर मेरा विसर्जन.

 
   
 
 
