Type Here to Get Search Results !

muhavare ka Arth batao... मुहावरे का अर्थ बताओ...

हँसो और हँसाओ:

1.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
सड़क पर एक लड़की चक्कर खाकर गिर पड़ी..

भीड़ इकट्ठी हो गई..बाबाजी भी देखने लगा और चिल्लाया....

कोई लिम्बु सोडा लाओ रे

एक लड़का भगकर 20₹ खर्च करके निम्बु सोडा ले आया.

बाबाजी निम्बु सोडा खुद ही पी गया और बोला.
मेरे तो ऐसे हादसे देख कर जी घबराता है.
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝


2.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
पत्नी : चलो उठ जाओ, आठ बज चुके हैं...

पति : यार आज ना, आंख ही नहीं खुल रही है, 

कुछ ऐसी बात सुनाओ, जिस से मेरी आंखे खुल जाए.....

पत्नी : जिस से आप रात भर चैटिंग कर रहे थे,
वो मेरी Fake id थी...
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝


3.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
पत्नी - देखते-देखते शादी को २० साल पूरे हो गए

पति देखते-देखते तुझे हुऐ होगे, मुझे तो सुनते सुनते हुऐ है   
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝


4.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
मम्मी : पेपर कैसा था?

बेटा : पतला सा था, सफेद रंग का।

मम्मी : मेरा मतलब है कि पेपर कैसा हुआ?

बेटा : फिफ्टी- फिफ्टी।

मम्मी : मैं समझी नहीं?

बेटा : जो पेपर मे लिखा था वह मेरी समझ में नहीं आया।

लेकिन मैंने जो कापी में लिखा है, वह जांचने वाले की समझ में नहीं आएगा।
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝


5.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
रिश्तेदार: बेटा चाय लोगे या कोल्ड ड्रिंक ?


मै : जब तक चाय बन रही है

 तब तक कोल्ड ड्रिंक लेके आईये ।
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝


6.
😎
मास्टर जी - मुहावरे का अर्थ बताओ
सांप की दुम पर पैर रखना
.
छात्र - पत्नी को मायके जाने से रोकना...!
.
मास्टर जी समझ नही पा रहे हैं कि
इतनी गहरी जानकारी इसे कैसे हुई...?

😉😉😉😂😂😂 🤣
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.