Type Here to Get Search Results !

ek beer aur ek icecream lao ...एक बियर और एक आईसक्रीम लाओ...

हँसो और हँसाओ:
1.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
आज हम जूते लेने दुकान पर पहुंचे तो 

दुकानदार देखते ही बोला - आइए सर, 
ऐसे जूते दूंगा कि जिंदगी भर याद रखोगे

अब इसे बेइज्जती समझू या सम्मान 
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝

2.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
एक शराबी ने दोस्तों की दावत का प्रोग्राम बनाया, और अपने ही घर से रात को बकरा चोरी किया। रात को अपने दोस्तों के साथ खूब दावत का मजा लिया और सुबह जब घर पहुंचा तो बकरा घर में ही था। यह देख उसने बीवी से पूछा, "ये बकरा कहाँ से आया?"

बीवी बोली, "बकरे को मारो गोली, ये बताओ रात को तुम चोरों की तरह कुत्ते को कहाँ ले गए थे?"
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝

3.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
कोच : बस ईरादे बुलन्द होने चाहिये,

 पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता ह

अंकित: मैं तो लोहे से भी पानी निकाल सकता 

कोच: कैसे?

अंकित : हैंड पम्प से
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝

4.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
पति- तुम बहुत हसीन हों

पत्‍‌नी-छोड़ो ना..

पति-तुम्हारी आंखें बहुत खूबसूरत हैं

पत्‍‌नी- छोड़ो ना..

पति- तुम्हारे बाल बिल्कुल रेशम जैसे हैं।

पत्‍‌नी-अजी छोड़ो ना..

पति- तुम्हारी आवाज कितनी सुरीली है।

पत्‍‌नी- हे भगवान!

अब छोड़ो भी !. . .

पति- इतनी लंबी-लंबी तो छोड़ रहा हूं अब और कितनी छोड़ूं ???
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝

5.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
पापा और 15 साल का बेटा एक होटल में गए.

पापा- वेटर एक बियर और एक आईसक्रीम लाओ,

बेटा - आईसक्रीम क्यों पापा, आप भी बियर लीजिये ना,
दे..चप्पल..पे..चप्पल
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝

6.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
पत्नी ने सुबह दस बजे गैस धीमी करके कुकर चढ़ाया और कहा कि सीटियां गिनते रहना,और तीन बज जाएं तब गैस बंद कर देना।

अभी तक 147 बार सीटियां बज चुकी है, और अभी तो सिर्फ पौने बारह ही बजे हैं, सीटियां बजनी भी बंद हो गयी हैं और तीन बजने में काफी समय बाकी है।समझ में नहीं आ रहा है क्या करूँ?
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.