1.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
दुकान के सामने लगी लाइन में अंकल ने गैस पास की
पीछे खड़ा बंदा कुछ बोले उससे पहले
अंकल बोले:
अगर आपको आवाज़ सुनाई दी, तो आपने सोशल distancing नहीं फॉलो कि है
अगर बदबू आई है तो आपने मास्क ठीक से नहीं पहना है
और अगर बदबू नहीं आई तो जल्दी से जाकर अपना CoVID टेस्ट करवाओ.
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
2.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
मौका किसे कहते है
जब
बीवी के गाल पर
मच्छर बैठा हो
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
3.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
टीचर: कल स्कूल क्यों नहीं आया?
अंकित: सर मैं बीमार था!
टीचर: अच्छा तो डॉक्टर वाली पर्ची लेकर आना!
अंकित: सर मैंने तो झाड़ा लगवाया था!
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
4.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
अंकित, गुल्लू को गुस्से में बोल रहा था
अंकित.. "यार मैंने जब तुम्हें खत लिखा था कि मेरी शादी में जरूर आना, तो तुम आए क्यूँ नहीं?"
अंकित..."ओह यार, पर मुझे खत मिला ही नहीं"
पप्पू..."मैंने लिखा तो था कि खत मिले ना मिले शादी में जरूर आना.."
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
5.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
पिता :- मैं चाहता हूं कि तुम बड़े होकर वकील बनो।
बेटा :- ऐसा क्यों?
पिता :- ताकि मेरा काला कोट तुम्हारे काम आ जाए।
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
6.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
पति - ये कैसा घटिया खाना बनाया है बिलकुल गोबर जैसा
.
.
.
.
पत्नी - हे भगवान सब कुछ चख रखा है इस आदमी ने
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
