नई नवेली फिरंगी बहू की आंखों में आंख डालकर कलियुगी सास बोली...
सास: तुम्हारी शैक्षणिक योग्यता क्या है? हिंदी में बताओ।
लड़की: नेत्र नेत्र चाय।
सास: क्या मतलब?
लड़की: आई आई टी।
सास कोमा में है।
2.
एक आदमी बाबाजी का सत्संग सुनकर घर आया।
घर आकर उसने अपनी बीवी को निकाल दिया और नौकरानी से शादी कर ली।
रिश्तेदारों ने पूछा ऐसे क्यों कर रहे हो?
उसने जवाब दिया: बाबाजी ने कहा था कि माया छोड़ दो और शान्ति के साथ रहो, तो मैंने वैसा ही किया।
3.
एक शादी में डीजे वाले ने दूल्हे से पूछा-कितनी देर तक डीजे बजाना है?
दूल्हा- सिर्फ दारू चढ़ने तक...बाद में तो अपने दोस्त जनरेटर की आवाज पर भी नाचेंगे!!!
4.
एक शराबी शराब पी कर एक अर्थी से टकरा गया।
बॉडी गिर गई और लोग शराबी को पीटने लगे।
इस पर शराबी बोला- अबे जो गिरा वो तो कुछ नहीं बोल रहा, तुम काहे नेता बन रहे हो!!!
5.
भंडारे में धक्का मुक्की से मोटा आदमी एक खूबसूरत लड़की से टकरा गया...
इस टक्कर में मोटे आदमी एक टांग की हड़्डी टूट गई..
वो हॉस्पिटल गया तो देखा कि वहां एक आदमी की दोनों टांगें टूटी हुई हैं।
भोलापन तो देखिए... वो उसको देखकर बोला- आपकी दो पत्नियां हैं क्या??

 
   
 
 
