हवलदार - सर दशहरा पर सभी कैदियों ने जेल में रामायण प्ले किया था... 
जेलर - यह तो अच्छी बात है, इसमें इतना परेशान क्यों हो रहे हो? 
सर परेशानी यह है कि हनुमान बना कैदी अभी तक संजीवनी बूटी लेकर नहीं आया है।
2.
पति - क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है 
पत्नी - हां जरूर, क्यों नहीं... 
जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,तो पानी क्यों नहीं।
3.
संता- यार शादी के जोड़े कौन बनाता है? 
बंता- भगवान बनाता है।
संता- मैं तो दर्जी को सिलने दे आया।
4.
एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूछा... 
पंडित जी- बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को ... 
औरत- पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूं पहली रोटी खुद खाती हूं और आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं।
पंडित बेहोश।
5.
चिंटू और उसकी पत्नी की मैरिज एनिवर्सरी थी, इसलिए पिंटू ने उन्हें फोन किया। 
चिंटू घर पर नहीं था। उनकी नौकरानी ने फोन उठाया... 
पिंटू- हैलो, चिंटू है? 
नौकरानी- नहीं, वो लोग बाहर गए हैं, उनकी मैरिज अननेसेसरी है न।

 
   
 
 
