सोनू फिजिक्स का एग्जाम देने गया, पेपर में सवाल पूछा गया... 
   
सवाल - कौन सा लिक्विड गर्म करने पर सॉलिड बन जाता है? 
सोनू का जवाब - बेसन के पकौड़े।
2.
शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने किच-किच शुरू कर दी।
परेशान पति - अरे यार दिनभर का थका-हारा आया हूं।
पहले फ्रेश तो होने दो।
पत्नी - मैं भी तो दिनभर अकेली थी,
तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूं।
3.
लड़की अपनी स्कूटी मैकेनिक के पास लेकर गई।
लड़की-मुझे स्कूटी की सर्विस करानी है।
मैकेनिक-मैडम इंजन में दिक्कत है। और ब्रेक भी सही से काम नहीं कर रहे।
लड़की-अरे वो छोटी मोटी बातें होती रहती हैं।
पहले इसका शीशा ठीक करो प्लीज़...
4.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
पति - सुनो, रात भर मोबाइल चार्जिंग पर मत लगाना,
बैटरी फट जाएगी। 
पत्नी - आप चिंता ना करें,
मैं बैटरी निकाल कर चार्जिंग पर लगाऊंगी...!
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
5.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
बैंक मैनेजर – कैश खत्म हो गया है कल आना
पप्पू – लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिये
मैनेजर – देखिये आप गुस्सा मत करिये, शांति से बात कीजिये
पप्पू – ठीक है बुलाओ शांति को,आज उसी से बात करूँगा
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝

 
   
 
 
