पत्नी- तुम चुकंदर खाया करो 
 
पति- क्यों...?" 
पत्नी- इसे खाने से खून अच्छा लाल और गाढ़ा होता है। 
पति- अच्छा, अब तुम्हें खून भी High Quality का पीना है। 
2.
कपड़ा सिलवाने गई एक खूबसूरत लड़की की कमर का नाप लेने के बाद दर्जी ने कहा
दर्जी- कैसी फीटिंग चाहिए, मैडम?
लड़की- ऐसी की, सालों भर मोबाईल रिचार्ज की टेंशन न हो
दर्जी- आप कहें तो मोबाइल का भी जुगाड़ लगा दूं
3.
संता: अगर नारियल के पेड़ पर चढ़ जाऊं,
तो क्या इंजीनियरिंग कॉलेज की लड़कियां दिख जाएंगी।
बंता: जरूर और हाथ छोड़ दोगे तो मेडिकल कॉलेज की लड़कियां भी दिख जाएंगी।
4.
शराबी- डॉक्टर साहब, चेकअप करवाना है?
डॉक्टर – क्या समस्या है?
शराबी – 1-2 दिन से लीवर में दर्द हो रहा है
डॉक्टर – दारू पीते हो?
शराबी – हां, साहब पर एक ही पैग बनाना, अभी मन नहीं है
5.
सोनू ने मोनू से कहा- अगर हाथ में खुजली हो तो समझ जाना कि खुजली की बिमारी हुई है
ये न समझना की रुपये आते है, रुपए नहीं आते…. उसके लिए कड़ी काम करना पड़ता है
खुजाने से अगर रुपये आते तो
भालू और बंदर सबसे ज्यादा रुपये वाले होते

 
   
 
 
