Type Here to Get Search Results !

khujane se agar Rupaye aate to...खुजाने से अगर रुपये आते तो...

1.
पत्नी- तुम चुकंदर खाया करो 

पति- क्यों...?" 

पत्नी- इसे खाने से खून अच्छा लाल और गाढ़ा होता है। 

पति- अच्छा, अब तुम्हें खून भी High Quality का पीना है। 

2.
कपड़ा सिलवाने गई एक खूबसूरत लड़की की कमर का नाप लेने के बाद दर्जी ने कहा

दर्जी- कैसी फीटिंग चाहिए, मैडम?

लड़की- ऐसी की, सालों भर मोबाईल रिचार्ज की टेंशन न हो

दर्जी- आप कहें तो मोबाइल का भी जुगाड़ लगा दूं

3.
संता: अगर नारियल के पेड़ पर चढ़ जाऊं,

तो क्या इंजीनियरिंग कॉलेज की लड़कियां दिख जाएंगी।

बंता: जरूर और हाथ छोड़ दोगे तो मेडिकल कॉलेज की लड़कियां भी दिख जाएंगी।

4.
शराबी- डॉक्टर साहब, चेकअप करवाना है?

डॉक्टर – क्या समस्या है?

शराबी – 1-2 दिन से लीवर में दर्द हो रहा है

डॉक्टर – दारू पीते हो?

शराबी – हां, साहब पर एक ही पैग बनाना, अभी मन नहीं है

5.
सोनू ने मोनू से कहा- अगर हाथ में खुजली हो तो समझ जाना कि खुजली की बिमारी हुई है

ये न समझना की रुपये आते है, रुपए नहीं आते…. उसके लिए कड़ी काम करना पड़ता है

खुजाने से अगर रुपये आते तो

भालू और बंदर सबसे ज्यादा रुपये वाले होते
 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.