एक पंडित ने नारियल तब अपने सिर पर फोड़ डाला...
जब एक लड़की ने उनसे पूछा, 'पंडित जी, ये बताइए कि व्रत में सादे पानी की जगह गोलगप्पे का पानी पिएंगे तो चलेगा?
एक लड़का भागते हुए लड़की के पास आया और बोला-
मैं तुमसे दोस्ती करना चाहता हूँ. ..
लड़की-तो हमारी दुश्मनी कब थी भैया???
3.
छात्र से टीचर ने पूछा बताओ एक साल में कितनी रात्रि होती है?
छात्र:10 रात्रि
टीचर: 10 कैसे
छात्र: 9 नवरात्री ओर 1 शिवरात्रि।
टीचर: अभी तक कोमा में है।
4.
पूनम अपनी सहेली मीना से : क्या तुमने यह नई साड़ी खरीदी है?
मीना : हां, 5 हजार रुपये की है।
पूनम : अरे वाह... यह ज्वैलरी भी नई खरीदी है?
मीना : हां, पूरे 2 लाख रुपये की है।
पूनम : क्या तुम्हारे पति ने नई जॉब बदल ली?
मीना : नहीं, मैंने पति ही बदल लिया।
5.
एक जगह रामकथा चल रही थी. अचानक माइक पर अनाउंसमेंट हुई...
'भाई पवन अरोड़ा जी, जहां कहीं भी हों, तुरंत घर पहुंचे, वंदना भाभी उनका घर पर इंतजार कर रही है।
तल्लीनता से राम कथा सुन रहे भाई पवन अरोड़ा तुरंत उठ खड़े हुए और उठकर घर जाने लगे।
तभी महिलाओं में बैठीं वंदना भाभी चिल्लाईं, 'अरे बैठो-बैठो, राम कथा सुनो। मैंने तो ये बस ये चेक करने के लिए अनांउसमेंट करवाया था कि राम कथा ही सुन रहे हो या कहीं और चले गए।

 
   
 
 
