Type Here to Get Search Results !

is ganje ke saath kyu rahte hai...इस गंजे के साथ क्यों रहते हैं

1.
मरीज - मुझे बीमारी है कि खाने के बाद भूख नहीं लगती,
सोने के बाद नींद नहीं आती काम करूं तो थक जाता हूं
डॉक्टर - बहुत गंभीर बीमारी है, एक काम करो,
सारी रात धूप में बैठो जल्दी ठीक हो जाओगे.

2.
बच्चा पुरानी एल्बम देखते हुए बोला - मम्मी ये फोटो में तुम्हारे साथ कौन है?
मम्मी - ये तेरे पापा हैं.
बच्चा - तो हम इस गंजे के साथ क्यों रहते हैं?
बच्चे का जवाब सुनकर मम्मी बेहोश हो गई.

3.
पत्नी - तुम्हें जरा भी तमीज नहीं है, मैं घंटों से बोले जा रही हूं और तुम हो कि उबासी ले रहे हो.
पति - मैं उबासी नहीं ले रहा,
बोलने की कोशिश कर रहा हूं.

4.
टीचर - बताओ मंकी को हिंदी में क्या बोलते हैं?
स्टूडेंट - बंदर.
टीचर - किताब से देख कर बोला है न?
स्टूडेंट - नहीं, मैंने तो आपको देख कर बोला.

5.
एक बार सोनू ट्रेन में सफर कर रहा था.
ट्रेन में बहुत भीड़ होने की वजह से वो एक गंजे आदमी के गोद में बैठ गया.
आदमी (गुस्से में) - हां, हां! मेरे सिर पर आकर बैठा जा.
सोनू - नहीं, अंकल मैं यहीं ठीक हूं,
वहां से फिसल कर गिरने का डर है.

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.