Type Here to Get Search Results !

do pagalo ne pagalkhane se bhagne ka plan banaya...दो पागलों ने पागलखाने से भागने का प्लान बनाया...

1.
 राम कथा सुन रहे संतोष तुरंत उठ खड़े हुए और उठकर जाने लगे.

तभी महिलाओं में बैठीं भाभी चिल्लाईं, 'अरे बैठो-बैठो, राम कथा सुनो. मैंने तो ये बस ये चेक करने के लिए अनांउसमेंट करवाया था कि राम कथा सुन रहे हो या कहीं और चले गए."

2.
एक पंडित ने नारियल तब अपने सिर पर फोड़ डाला...
जब एक लड़की ने उनसे पूछा, 'पंडित जी, ये बताइए कि व्रत में सादे पानी की जगह गोलगप्पे का पानी पिएंगे तो चलेगा?

3.
दो पागलों ने पागलखाने से भागने का प्लान बनाया,
पहला- कल जैसे ही गेट खुलेगा, हम चौकीदार को पकड़ कर मार देंगे और भाग जायेंगे.
दूसरा– विचार अच्छा है, अगले दिन सुबह दोनों जैसे ही भाग कर गेट के पास गए,
देखा- गेट खुला था चौकीदार गायब था.
पहला-अरे यार ये चौकीदार कहां गया, अगर वो होता तो हम प्लान के मुताबिक आज भाग सकते थे. 
दूसरा - कोई नहीं यार चलो कल कोशिश करते हैं.

4.
अभी बगीचे में वादा किया था सुख-दुख मिलकर बाटेंगे...
अब बिना माक्स पुलिस ने 500 का चालन काटा है तो

पगली 250 नहीं दे रही

5.
Someone..अब तो बस तुम्ही मेरी दुनियाँ हो 

पास में ही खडे बुजुर्ग बोले ...बेटा ये दुनिया किसी की सगी नहीं होती ..

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.