संता- मेरी बीवी इतना मज़ाकिया है कि क्या बताऊं।
बंता- कैसे ?
संता- कल मैंने उसकी आंखों पर हाथ रख कर पूछा
मैं कौन? तो वो बोली "दूध वाला"
विज्ञापन
2.
टीचर चिंटू से - बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है...? 
चिंटू- जेबरा 
टीचर- वो कैसे?
चिंटू- वो ब्लैक एंड व्हाइट है ना।
3.
भिखारी- बाबूजी आप मुझे 150 रुपये देकर मेरी मदद कीजिए।
मैं अपने परिवार से बिछुड़ गया हूं।
मोनू- पहले बताओ तुम्हारा परिवार कहां है? 
भिखारी- मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख रहा है।
4.
मां- कहां हो बेटी? 
रिंकी- हॉस्टल में पढ़ रही हूं, एग्जाम बहुत नजदीक हैं, इसलिये बहुत पढ़ना पड़ता है!!! आप कहां हो? 
मां- थिएटर में ठीक..तेरे पीछे बैठी हूं, ब्रेक में मेरे लिए भी पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक ले आना
5.
पिंटू ने कस्टमरकेयर में फोन किया
पिंटू -मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है
इतनी तो मैंने बात भी नहीं की है
मिंटू (कस्टमर केयर से) – अच्छा आपका प्लान क्या है ?
पिंटू- अभी तो मार्किट आया हुआ हूं
शाम को दारू पिऊंगा…आप अपना बताइये

 
   
 
 
