कभी कोई टीचर मिलेगा तो एक बात उनसे जरूर पूछूंगा।
सुरेश: क्या?
रमेश: ये साइन थीटा, कॉस थीटा और टैन थीटा का यूज लाइफ में कब और कैसे करना है?
टीचर: अगर 50 आदमियों को खिलाने के लिए 5 किलो दाल लगती है
तो 75 आदमियों को खिलाने के लिए कितनी दाल लगेगी।
बंटी: मैडम जी, दाल उतनी ही लगेगी बस पानी थोड़ा और डालना पड़ेगा।
3.
दो पागलों ने पागलखाने से भागने का प्लान बनाया ,
पहला-कल जैसे ही गेट खुलेगा हम चौकीदार को पकड़ कर मार देंगे और भाग जायेंगे ,
दूसरा -हाँ आइडिया अच्छा है, अगले दिन सुबह दोनों जैसे ही भाग कर गेट के पास गए,
देखा-गेट खुला था चौकीदार गायब था
पहला-अरे यार ये चौकीदार कहाँ गया, साला अगर वो होता तो हम प्लान के मुताबिक
आज भाग सकते थे, दूसरा कोई नहीं यार चलो कल try करते हैं।
4.
रमेश (सुरेश से): अरे सुरेश, सुना है सरकार ने गुटखा के दाम बढ़ा दिए हैं, अब क्या करोगे तुम?
सुरेश: करना क्या है, आधा घंटा और देर से थूकेंगे अब।
5.
खाने में बाल मिलने पर पति अपनी खूबसूरत पत्नी से रोमांटिक अंदाज में बोला...
पति-सजनी, जानेमन जुल्फों को संभाल लिया करो,
पत्नी-शर्माते हुए, आप भी न...
पति-ज्यादा इतराने की जरूरत नहीं है। अगली बार खाने में बाल मिला, तो मां कसम, सौतन ले आऊंगा।
6.
टीचर (राजू से): अच्छा ये बताओ कि दुनिया में कितने देश हैं?
राजू: अरे मैम आप भी ये कैसी बात कर रही हैं।
दुनिया में तो बस एक ही देश है, हमारा देश भारत. बाकी तो सब विदेश हैं।

 
   
 
 
