Type Here to Get Search Results !

nashedi ne muskurate hue jawab diya...नशेड़ी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया...

1.
चुनाव लड़ रही महिला से रिपोर्टर ने पूछा- आपको चुनाव लड़ने का ख्याल कैसे आया?

महिला- देखिए जब भी मैं अपने पति से लड़ती हूं तो जीत मेरी ही होती है...!!!

2.
डॉक्टर का एक पड़ोसी बहुत बड़ा नशेड़ी था और खूब जम के शराब पिता था...

डॉक्टर ने एक दिन उसको समझते हुए कहा : शराब का नशा आहिस्ता -आहिस्ता इंसान को मार देता है।

नशेड़ी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया : तो डॉक्टर साहब मुझे कौन सा मरने की जल्दी है।

3.
एक आदमी सब्जी लेने सब्जी मंडी गया और

एक सब्जी की दूकान पर वो सब्जियां छांट-छांट कर एक तरफ रखने लगा।

जब उसे छांटते-छांटते काफी देर हो गई तो

सब्जीवाला बोला-साहब सब्जी लेनी है या नहीं ? खाली छांट रहे हो...

आदमी- भाई पहले छांट क़र फ़ोटो खींच क़र बीवी को whatsapp करूंगा

और जो वो select करेगी वो ही लूंगा !!!

यह सुन सब्जीवाला बेहोश हो गया.

4.
चुड़ैल की हरकतों से परेशान होकर एक पाकिस्तानी नागरिक हवा में हाथ फैलाकर बोला...

बंगाली बाबा- क्या चाहिए?

चुड़ैल- मेरा खोया हुआ प्यार!

बंगाली बाबा-वो कहां है?

चुड़ैल-सात समंदर पार

बंगाली बाबा-मैं कैसे वापस लाऊं

चुड़ैल-पेपर में इश्तेहार छपाकर।

5.
पप्पू अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल में खाना खाने गया।

पप्पू- अच्छा क्या लोगी तुम ?

गर्लफ्रेंड- जो तुम कहो।

पप्पू- वेटर जरा मीनू लाना।

गर्लफ्रेंड- मैं भी मीनू खाऊंगी !!!

6.
बैंक का मैनेजर- ये कैसा हस्ताक्षर है?

पप्पू- यह हस्ताक्षर मेरी दादी के हैं।

बैंक का मैनेजर- ऐसा अजीब हस्ताक्षर?

नाम क्या है उनका?

पप्पू- जलेबी बाई !!!
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.