Type Here to Get Search Results !

kulla kar sakte ho...कुल्ला कर सकते हो...

1.
जज- तुमने हवलदार की जेब में माचिस क्यों जलाई? 

रमेश- सर, हवालदार साहब ने कहा था, जमानत चाहिए, तो जेब गर्म कर, 

मैंने माचिस जला दी।

2.
चिंटू- तुम आज तक कभी किसी की शोक सभा में गए हो? 

पिंटू- हां, एक बार गया था, लेकिन बहुत बेकार लोग थे 

चिंटू: क्यों.....???? 

पिंटू- मैं 3 घंटे बैठा रहा किसी ने मुझसे हंसकर बात तक नहीं की....

3.
वैलेंटाइन डे के 7 दिन पहले गिफ्ट शॉप पर वकील साहब गए..... 

उन्होंने 40 खूबसूरत कार्ड ख़रीदे और सब पर उन्होंने लिखा, हैलो माय डियर, पहचान गए ना? 

शाम को मिलो, आई लव यू 

दुकानदार- ये क्या मामला है? 

वकील साहब- पिछले वैलेंटाइन डे पर आस पास कॉलोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे।

कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे, इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूं दुकानदार के उड़े होश!

4.
टीचर ने मोनू से सवाल किया...

बिल्ली पूंछ क्यों हिलाती है? 

मोनू ने बड़ी ही मासूमियत से जवाब दिया- क्योंकि पूंछ बिल्ली की है। 

5.
1970-80 की लड़कियां बोलती थीं- साजन मेरा उस पार है, मिलने को दिल बेकरार है... और 

अब लड़कियां बोलती हैं- साजन मेरा उस पार है, जल्दी से आजा वरना दूसरा तैयार है।

6.
पप्पू– डॉक्टर साहब दस्त ने बेहाल कर रखा है।

डॉक्टर- कितना पतला आता है? 

पप्पू- समझ लो कि आप उससे कुल्ला कर सकते हो। 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.