Type Here to Get Search Results !

bhaiya parti wear nahi lena...भईया पार्टीवियर नहीं लेना...

1.
संता - मेरे पास अनार है, चकरी है और फुलझड़ी है..., तुम्हारे पास क्या है?

बंता - मेरे पास माचिस है।

2.
एक एयरलाइंस ने एक अनोखी योजना शुरू की।
'आप टिकट खरीदें, साथ में आपकी पत्नी का टिकट मुफ्त'!

इस योजना में भारी सफलता मिलने के बाद कंपनी ने
सारी पत्नियों को फोन करके पूछा- यात्रा कैसी रही? 

सभी का एक जैसा ही जवाब था - कौन सी यात्रा?
   
3.
गर्लफ्रेंड (नाराज होते हुए)- इतना लेट क्यों हो गए? मैं कबसे वेट कर रही हूं। 

बॉयफ्रेंड- बॉस ने रोक लिया था, उनके साथ डिनर कर रहा था। 

गर्लफ्रेंड- अच्छा क्या खाया? 

बॉयफ्रेंड- गालियां

4.
बंता ने शादी के लिये अपने बॉस की लड़की का हाथ मांग लिया।

बॉस ने गुस्सा करते हुये बोला- 

तुमने अपनी औकात देखी हैं, जितनी तुझे सैलेरी मिलती हैं, उतने पैसो में तो मेरी बेटी के लिये टॉयलेट पेपर भी नहीं आयेगा।

बंता बोला- अच्छा, अगर आपकी लड़की इतनी पॉटी करती हैं, तो फिर शादी की बात अब रहने ही दो। 

5.
संता बंता के घर गया।

बंता के घर जाकर संता ने सामने बंता और उसकी पत्नी की फोटो रखी देखी।

फोटो देखकर संता बोला 

तुम्हारी और भाभी जी की जोड़ी राम और सीता के जैसी हैं।

संता की बात सुनकर बंता बोला- कहां हैं यार..

आज तक ना तो तेरी भाभी को कोई रावण लेके गया, और ना ही आज तक ये खुद धरती में समायी।

6.
चिंटू दुकान पर अंडरवियर खरीदने गया।

दुकानदार ने चिंटू को अंडरवियर दिखाया।

चिंटू ने दुकानदार से अंडरवियर का दाम पूछा।

दुकानदार ने अंडरवियर का दाम 600 रूपये बताया।

दाम सुनकर चिंटू बोला- भईया पार्टीवियर नहीं लेना, घर में पहनने के हिसाब का दिखाओ।
   
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.