Type Here to Get Search Results !

rotia jali hui kaisi hai...रोटियां जली हुई कैसी हैं?

1.
पति - आज ये रोटियां जली हुई कैसी हैं?

पत्नी - क्योंकि मैं आजकल खूबसूरत होती जा रही हूं।

पति - तुम्हारे खूबसूरत होने से रोटी जलने का क्या लेना-देना है?

पत्नी - रोटियां भी मेरी खूबसूरती को देखकर जलने लगी हैं।

2.
पत्नी - मुझे एक कुत्ता खरीदना है।

पति - तुम्हें कुत्ता ही क्यों खरीदना है?

पत्नी - ताकि तुम्हारे ऑफिस जाने के बाद कोई तो मेरे आगे पीछे दुम हिलाने वाला हो।


3.
एक दिन चिंटू पंडित जी के पास गया।

पंडित - तुम्हारी कुंडली में धन ही धन लिखा है।

चिंटू - वो तो सब ठीक है पंडित जी लेकिन ये तो बताइए इस धन को बैंक में कैसे ट्रांसफर करुं।

पंडित बेहोश!

4.
संता बंता से कहता है - बस एक बार ये 'कोरोना वायरस' खत्म हो जाए।
फिर मैं चीन जाकर, सबको दाल चावल बनाना सिखाऊंगा।
यार कुछ भी खा लेते हैं ये लोग।

5.
जिंदगी की पहली धमकी वो थी, जब

बाल कटवाते समय नाई ने मुझे दी थी।

सीधा बैठ जा नहीं तो कान काट दूंगा।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.