पप्पू दर्जी का काम करता था,
वो दुकान जाने के लिए ट्रेन में चढ़ा,
उसके पास फोन आया, उसने फोन उठाया और बोला...
तू हाथ काटकर रख, गला मैं आकर काटूंगा,
इतना सुनकर पूरी ट्रेन खाली हो गई
2.
ममता की दो करोड़ की लॉटरी निकली
लॉटरीवाला- आपको टैक्स काटकर 1.75 करोड़ मिलेंगे
ममता- ये गलत बात है, मुझे पूरे 2 करोड़ दो
नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये वापस करो
3.
सुबह-सुबह पत्नी बोली, अजी सुनते हो?
पति- बोलो! क्या हुआ
पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो।
पति- ठीक है, तो वापिस सो जाओ और पहन लो।
4.
संता- पहले क्या आया…. अंडा आया या मुर्गी ?
बंता: सबसे पहले तो चकना आया फिर अंडा और बाद में मुर्गी आई
फिर 1 बियर और पानी की बोतल सबसे लास्ट में बिल आया
5.
रिंकी पिंकी खुले आसमान में टेंट लगाकर सो रहीं थी... और तभी...
आधी रात को रिंकी की नींद खुली
रिंकी- अरे पिंकी, उठो
पिंकी- बोलो
रिंकी- तुम्हें आसमान में क्या नजर आ रहा है
पिंकी- तारे, और तुम्हें
रिंकी- तारे
पिंकी- कितना खूबसूरत है आसमान
रिंकी- डार्विन की अम्मा, टेंट चोरी हो गया है।
