Type Here to Get Search Results !

tu ticket kaat... तू टिकट काट...

1.
पिंकी- जल्दी-जल्दी चलकर आई और टैक्सी में बैठ कर बोली 

पिंकी- ड्राइवर जल्दी टैक्सी भगाओ, मुझे जरूरी काम है 

ड्राइवर- पर मेम साहब, यह तो मेरी टैक्सी है। इसे क्यों भगाऊं? 

पिंकी गुस्से से चीखी- तो मुझे ही भगा कर ले चलो

2.
रात के 10 बजे मीना देहाती डॉक्टर को फोनकर बोली...

मीना- मैं बहुत खूबसूरत हूं, गोरी हूं, देखने में बिल्कुल प्रियंका जैसी हूं।

हालांकि, रात में सांवली दिखती हूं। इसके लिए चेहरे पर क्या लगाकर सोना है।

देहाती डॉक्टर- सन ग्लासेस उतारकर सोया करो


3.
गर्लफ्रेंड: फोन पर इतनी धीमी आवाज में किससे बात कर रहे हो?

बाॅयफ्रेंड: बहन है।

गर्लफ्रेंड: तो फिर इतनी धीमी आवाज में किसलिए?

बाॅयफ्रेंड: तेरी है इसलिए।

4.
एक छोटी सी बच्ची दुकानदार से बोली अंकल!

जब मैं बड़ी हो जाऊंगी तो आप अपने बेटे की शादी मुझसे करेंगे?

दुकानदार (मुस्कुराते हुए): हां जरूर करूंगा।

बच्ची: तो अपनी होने वाली बहू को एक डेरी मिल्क दे दो।


5.
संता- भाई कल सर्कस देखने चलेंगे

बंता- मैं अपनी बीवी को भी लाऊंगा

संता- अगर तेरी बीवी और साली दोनों शेर के पिंजरे में गिर गयी तो किसे बचाएगा

बंता- भाई मैं तो शेर को बचाऊंगा, आखिर दुनिया में शेर बचे ही कितने हैं।

6.
तीन बच्चों के साथ बस में यात्रा कर रही सरला आंटी से कंडक्टर बोला...

कंडक्टर: मैडम इन बच्चों का टिकट लगेगा, उम्र बताओ?

सरला आंटी: पहले वाले की दो साल, दूसरे वाले की ढाई साल और तीसरे की तीन साल।

कंडक्टर: मैडम टिकट चाहे मत लो, पर झूठ तो मत बोलो।

सरला आंटी: कर्मफूटे,

बीच वाला जेठानी का है, तू टिकट काट, ज्ञान मत बांट।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.