हँसो और हँसाओ:
1.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
एक आदमी दुसरे से- भाई ये खुशियां क्या होती हैं?
दूसरा- पता नहीं भाई! मेरी तो कम उम्र में ही शादी हो गई थी…
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
2.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
टीटी ने पप्पू को प्लेटफॉर्म पे पकड़ लिया,
टीटी – टिकट दिखा,
पप्पू – अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं,
टीटी- क्या सबूत है?
पप्पू – अबे सबूत यही है कि
मेरे पास टिकट नहीं है?
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
3.
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
Husband – तुम बहार जाती हो तो मुझे दर लगता है
Wife – कोई नहीं , जल्दी आ जाउंगी
Husband – उसी बात का तो डर लगता है
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
पहली बोली 50, 50 लाख वाले दो से करवा देना।
दूसरी बोली, अगर वो भी ना मिले तो ?
पहली बोली, 25, 25 लाख वाले 4 करवा देना।
5.
एक बार एक स्कूल मे आग लग गई।
स्कूल की छुट्टी हो गई। सब बच्चे स्कूल से घर खुशी-खुशी जा रहे थे।
खुश इसलिए की स्कूल मे आग लग गई। अब स्कूल नही आना पड़ेगा।
लेकिन एक बच्चा बड़ा दुखी होकर स्कूल से जा रहा था।
टीचर ने उसको देखा उसे अपने पास बुलाया और पूछा बेटा सब बच्चे तो इतने खुश हैं।
लेकिन तुम दुखी क्यों हो।
लड़का बोला आग से स्कूल ही तो जला है।
मास्टर तो सारे बच गये।
कल मैदान मे बिठाकर पढ़ाने लगेंगे।

 
   
 
 
