Type Here to Get Search Results !

pyaj mai kat duga...प्याज मैं काट दूंगा...

1.
एक बार आदमी को अकबर के सैनिकों ने पकड़ लिया और दरबार में लेके गये...

अकबर- कौन हो तुम??

आदमी: महाराज मैं खुजाबुद्दीन अहमद हूं...

अकबर- इतनी रात को हमारे महल में क्या कर रहे थे??

आदमी- कुछ..कुछ नहीं महाराज (घबराते हुए)

अकबर- सैनिकों, इसे ले जाओ और बंदी बना दो...

आदमी- महाराज रहम करो, मुझे बंदी मत बनाओ मुझे बंदा ही रहने दो।

2.
ट्रेन में दो यात्री
पहला- व्हाट्सअप इंसान को हमेशा आगे बढ़ाता है..
दूसरा- वो कैसे..
पहला- अब मुझे ही देखिए, दो स्टेशन पीछे उतरना था।

3.
पति – आज खाना क्यों नहीं बनाया?
पत्नी – गिर गई थी लग गई….
पति – कहां गिर गई थी और क्या लग गई थी ?
पत्नी : तकिये पर गिर गई थी
और आंख लग गई थी।

4.
एक बार संता के फोन पर अनजान नंबर
से कॉल आई।
लड़की– क्या आप शादीशुदा हैं?
संता– नहीं, पर आप कौन हो ।
लड़की– तुम्हारी बीवी, आज घर आना फिर बताउंगी।
थोड़ी देर बाद फिर अनजान नंबर
से कॉल आई।
लड़की– क्या आप शादीशुदा हो ?
संता – हां, पर आप कौन?
लड़की– तुम्हारी गर्लफ्रेंड, धोकेबाज।
संता– सॉरी यार, मुझे लगा मेरी बीवी है।
लड़की– बीवी ही हूं कुत्ते, आज तो बस
तू घर आजा।


5.
ससुर: मेरी बेटी का ख्याल
रखना, इसकी
आंखों में आंसू ना आने पाये
लड़का-ठीक है प्याज
मैं काट दूंगा पर
बर्तन इसे ही धोने होंगे
   
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.