1.
पत्नी - सूजी के हलवे में चीनी कम है
पति - लेकिन ये तो उपमा बनाया था मैंने
पत्नी - अच्छा, फिर नमक ज्यादा है उपमा में
पति बेहोश।
2.
एक बार बस के कंडक्टर ने चिंटू से पूछा - तुम हर रोज दरवाजे के पास ही खड़े रहते हो, 
तुम्हारा बाप चौकीदार है क्या? 
चिंटू बहुत ही शरारती था।
बोला - तुम हमेशा मुझसे पैसे मांगते रहते हो, तुम्हारा बाप भिखारी है क्या?
3.
पत्नी ने मायके से पति को फोन किया... 
पत्नी - जी कैसे हैं आप? 
पति -ठीक हूं। 
पत्नी - मेरी याद आती है तो क्या करते हैं आप? 
पति - तुम्हारी फेवरिट आइसक्रीम या तुम्हारी फेवरिट चॉकलेट खा लेता हूं और मेरी याद आने पर तुम क्या करती हो? 
पत्नी - मैं भी एक क्वॉर्टर और तीन सिगरेट पीने के बाद एक पैकेट गुटखा खा लेती हूं।
4.
एक बार एक लड़की भगवान से मन्नत मांगती है... 
हे भगवान किसी समझदार लड़के को मेरा बॉयफ्रेंड बना दो 
भगवान बोले- अगर समझदार होगा तो वो इन सब लफड़ो में पड़ेगा ही नहीं जा बेटी घर जा।
5.
एक आदमी ने महिला को साइकिल से टक्कर मार दी।
 महिला गुस्से से- ब्रेक नहीं मार सकता था।
 आदमी- पूरी साइकिल मार दी...अब ब्रेक क्या अलग से मारूं।

 
   
 
 
