भोलू की दीवार घड़ी बंद हो गई।
   
जब भोलू ने घड़ी को खोल कर देखा,
तो उसमें एक मच्छर मरा हुआ मिला।
भोलू बोला – अब समझ में आया,
घड़ी चलेगी कैसे, इसका तो ड्राइवर ही
मर गया है
2.
सोनू - मां ये लड़कियां इतने व्रत क्यों रखती हैं?
मां - बेटा इतनी आसानी से थोड़ी मिल जाएगा किसी को तू
सोनू (मन ही मन सोचता हुआ) बोला- कसम से आज पहली बार
देवता वाली फीलिंग आ रही है
3.
चिंटू की भाभी काजू खा रही थी…
चिंटू प्यार से बोला- भाभी जी, जरा मुझे भी टेस्ट करा दो…
भाभी ने एक काजू पप्पू के हाथ में रख दिया और बाकि खुद खाने लगी।
चिंटू- बस एक ही काजू?
भाभी ने गुस्से में कहा- हां, बाकि सबका स्वाद भी ऐसा ही है…
4.
पप्पू एक बैंक में गया और बोला- मुझे एक ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना है! 
बैंक मैनेजर - किसके साथ? 
पप्पू- जिसके अकाउंट में खूब सारा पैसा हो।
 बैंक मैनेजर (गार्ड से) - धक्के मारकर बाहर निकालो इसको। 
5.
एक मस्जिद के इमाम साहब एक शांति दूत  को पीट रहे थे.!
लोगों ने पूछा क्या हुआ..इमाम साहब बोले साला सुबह से
बार बार आकर पूछ रहा है कि..,"वेलनटाइन डे” की नमाज़ कितने बजे होगी.?😂

 
   
 
 
