Type Here to Get Search Results !

bahar ek gareeb ko paise dene hai...बाहर एक गरीब को पैसे देने हैं ...

1.
सोनू- मम्मी मैं कल से स्कूल नहीं जाऊंगा।

मम्मी- क्यों, क्या हो गया?

सोनू- मम्मी आज स्कूल में सभी बच्चों का वजन मापा गया था।

मम्मी- तो?

सोनू- मुझे डर है कि कहीं रेट अच्छा मिल गया तो स्कूल वाले हमें बेच ही न दें। 

2.
पप्पू भागता हुआ मम्मी के पास आया और बोला- मम्मी, 10 रुपये देना, बाहर एक गरीब को देने हैं’

उसकी मम्मी ने बाहर जा कर देखा तो कोई नहीं दिखा।

मम्मी- कहां है गरीब?

पप्पू- बेचारा बाहर धूप में आइसक्रीम बेच रहा है।

3.
भिखारी (मोनू से)- 5 रुपए का सवाल है बेटा!...

मोनू- मैथ्स के टीचर साथ में हैं, उन्हीं से पूछ लो।


4.
संता रोज देर से स्कूल पहुंचता था।

एक दिन टीचर ने पूछा- तुम बाकी बच्चों के साथ क्यों नहीं आते?


संता- झुंड में तो गधे आते हैं मैम, शेर हमेशा अकेला ही आता है। 

5.
प्रेमिका – “जानू, हम लोग तीन साल से एक-दूसरे से प्यार करते हैं …एक दूसरे को समझते हैं ! अब तुम्हारा शादी के बारे में क्या ख़याल है ?”

प्रेमी – “दरअसल बात यह है कि …… मुझे गलत मत समझना …. मुझे इस बारे में अपनी पत्नी से बात करनी पड़ेगी तभी मैं तुम्हें कुछ जवाब दे सकूंगा …”

प्रेमिका – “क्या ??? … तो तुम भी शादीशुदा हो ???”
   
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.