संता- मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं
 
 
								
बंता- ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दे।
संता कोई बड़ी चीज बता... 
बंता- एमआरएफ का टायर दे दे।
2.
टीचर - चल बता...4 और 4 कितने होते हैं? 
मोनू- 10 होते हैं।
टीचर- 8 होते हैं... नालायक 
मोनू- हम दिलदार घर से हैं....2 मैंने अपने खुद के भी डाले हैं।
3.
डॉक्टर- कैसे हो? 
शराब पीना बंद किया या नहीं?
मरीज- जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है। बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं।
डॉक्टर - बहुत बढ़िया... और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं?
मरीज- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है।
4.
संता- यार बंता आज सुबह-सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया...
बंता- अच्छा फिर क्या हुआ?
बंता- फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया…..साला हमसे पंगा लिया...
5.
सोचा था दो शादियां करुंगा
1 पीटेगी तो दूसरी बचाएगी
रात को सपना देखा, एक ने पकड़ रखा था,
दूसरी पीट रही थी।

 
   
 
 
