चार चींटियां रास्ते में बैठकर बातें कर रही थीं,
   
तभी वहां से एक हाथी गुजरने लगा।
उसे देख कर एक चींटी बोली- ओ हाथी मुझसे कुश्ती लड़ेगा?
इस पर बाकी चींटियां बोलीं- रहने दे बहन, बेचारा अकेला है...
2.
एक बार एक चींटी हाथी की पीठ पर बैठ कर कहीं जा रही थी,
रास्ते में एक कच्चा पुल आ गया
चींटी ने पूछा- भाई, ये पुल पार कर लेगा या मैं उतर जाऊं?
3.
हाथी और चींटी की शादी हो गई।
अगले दिन ही हाथी की मौत हो गई।
चींटी बोली- वाह रे जिंदगी!
एक दिन का प्यार दिया, अब सारी उम्र कबर खोदने में निकल जाएगी...
4.
एक बार एक हाथी ने चींटी को प्रोपोज किया।
चींटी ने उसे लताड़ते हुए कहा- मुझे भूल जाओ, तुमसे कितनी बार बोला है कि मेरे घर वाले 'इंटर साइज' शादी के लिए नहीं मानेंगे...
5.
एक बार चिंटी ऑटो में बैठकर कही जा रही थी।
थोड़ी देर बाद उसने अपना एक पैर ऑटो से बाहर निकाल लिया।
ऑटो वाला बोला- मैडम, पैर अंदर कर लो।
चिंटी ने जवाब दिया- तुम चुप करो, मुझे हाथी को लात मारनी है उसने कल मुझे आंख मारी थी...
6.
एक दिन हाथी की बाइक खराब हो गई।
एक चींटी ने उसे अपनी स्कूटी पर लिफ्ट दे दी।
रास्ते में चींटी हाथी से बोली- ओए! थोड़ा झुक कर बैठ, पापा ने देख लिया तो बवाल हो जाएगा...
7.
संता- एक बार एक चींटी के लिए हाथी का रिश्ता आया मगर चींटी ने मना कर दिया।
बताओ क्यों?
बंता- लड़का (हाथी) मोटा था।
संता- नहीं, क्योंकि उसके दांत बाहर निकले हुए थे….

 
   
 
 
