Type Here to Get Search Results !

mujhe bhi dikhai nahi de rha hai...मुझे भी दिखाई नहीं दे रहा है...

1.
टीचर- बताओ मंकी को हिंदी में क्या बोलते हैं?
स्टूडेंट- बंदर 
टीचर- किताब से देख कर बोला है न?
स्टूडेंट- नहीं, मैंने तो आपको देख कर बोला.

2.
 क्लास में मास्टर जी ने बच्चों से पूछा - बताओ, कांटों भरे
रास्ते पर आपका साथ कौन देगा? पति, पत्नी, मां-बाप,
प्रेमी, प्रेमिका या दोस्त?
सोनू खड़े होकर बोला - सर चप्पल!
फिर मास्टर जी ने चप्पल से की सोनू की पिटाई.

3.
 2 बच्चों की मां तीसरी शादी कर रही थी
फेरों के टाइम एक बच्चा रोने लगा
मां का जवाब सुनकर दूल्हा बेहोश हो गया
मां बोली चुप हो जा नहीं तो अगली बार नहीं लाऊंगी. 

4.
 एक बाबा किसी महफ़िल में गए वहां सब उनका मजाक उड़ाने लगे
बाबा ने कहा- देखो हम फ़क़ीर लोग हैं हमारा मज़ाक न उड़ाए
लोग खूब हंसे...अचानक उन सबको दिखना बंद हो गया. वे अंधे हो गए
वो सब बाबा के कदमों में गिर गए बाबा जी हमें माफ़ कर दो
बाबा ने जूता उतारा और सबके एक-एक मारा और बोले
सालों लाइट चली गई कोई जेनरेटर ऑन करो मुझे भी दिखाई नहीं दे रहा है.

5.
 मास्टर जी- बताओ कौन सी ऐसी चीज है, जो खींचने से छोटी होती है...?
पप्पू- सर बीड़ी...!
मास्टर जी- नशेड़ी की औलाद,
तू निकल मेरी क्लास से बाहर...!

6.
 जज- तुमने हवलदार की जेब में माचिस क्यों जलाई?
सोनू - सर, हवालदार साहब ने कहा था,
जमानत चाहिए, तो जेब गर्म कर, मैंने माचिस जला दी।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.