पति- पत्नी में किसी बात पर झगड़ा हो गया...! 
 
पत्नी- अब मैं 10 तक गिनूंगी...!
अगर, तुम ना बोले तो मैं जहर खा लूंगी...!
पत्नी- एक
पति- खामोश
पत्नी- दो
पति फिर भी चुप्प
पत्नी- बोलो ना प्लीज...!
पत्नी का रोना शुरू...!
पति- गिनती गिन, गिनती
पत्नी- शुक्र है ! आप बोले तो,
नहीं तो मैं जहर खाने ही वाली थी...!
2.
पाप - बेटा, अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं...!
राम - लेकिन पापा, भारत में तो एक साल का बच्चा भागने भी लगता है...!
3.
डॉक्टर- तुम्हारी एक किडनी फेल हो गई है।
सोनू- पहले तो बहुत रोया, 
फिर आसू पोंछकर बोला साहब ये भी बता दीजिए कि कितने नंबर से फेल हुई है...?
सकते में डॉक्टर!
4.
परीक्षा में सवाल आया था.... चैलेंज किसे कहते हैं...? 
सोनू ने पूरा पेपर खाली छोड़ दिया और 
आखिरी पेज पर लिखा- अगर हिम्मत है तो पास करके दिखाओ...!
5.
पड़ोसी- भाभी जी भाई साहब नहीं दिख रहे हैं.
भाभी- हमारा झगड़ा हो गया है वह गार्डन में हैं.
पड़ोसी- मैंने देखा गार्डन में नहीं हैं वो.
भाभी- खोदकर देखा.
पड़ोसी बेहोश
6.
बाप- अगर तुम इस बार भी फेल हो गए तो मुझे पापा मत कहना....
कुछ दिन बाद...
बाप- तुम्हारे रिजल्ट का क्या रहा चिंटू...
चिंटू- दिमाग खराब मत करो हरीशचंद्र...तुम अपने बाप होने का हक को चुके हो।
दे जूते.....दे चप्पल.....दे जूते
डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल नहीं है

 
   
 
 
